Atishi Marlena Defamation Notice: BJP ने आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा
Atishi Marlena Defamation Notice: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कल आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. जिसके बाद आज बीजेपी की तरफ से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया है. BJP ने कहा आतिशी को किसने ऑफर किया बताएं. इस बीच BJP ने ये भी कहा कि इस बार AAP को भागने नहीं देंगे. AAP को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा.