आतिशी ने दिल्ली के सीएम का पदभार संभाला, केजरीवाल पर खेला नया दांव!
दिल्ली की CM आतिशी आज पहली बार CM दफ्तर पहुंची.... शनिवार को शपथ लेने के बाद से ही वो एक्शन में हैं। मुख्यमंत्री दफ्तर में CM आतिशी की कुर्सी के साथ एक बड़ी कुर्सी दिखी. आतिशी ने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल की कुर्सी है. और उन्हें केजरीवाल का इंतजार रहेगा.