Atishi Press Conference: आतिशि मार्लेना का क्राइम ब्रांच पर हमला
Feb 04, 2024, 19:21 PM IST
Atishi Press Conference: आज मंत्री आतिशि मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान आतिशि ने केंद्रीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जास्मीन जी से कहा कि हम मीडिया के सामने बात नहीं करेंगे, अंदर आओ, इससे पूरी दिल्ली और देश में मैसेज जाता है कि दिल्ली पुलिस वाले डरपोक और कायर हैं. क्राइम ब्रांच वाले तीन चार घंटे की नौटंकी के बाद केजरीवाल जी और मुझे एक एक चिट्ठी दे कर चला गया.