Amit Shah का पर वार- Congress ने पवित्र शैव मठ का अपमान किया
May 26, 2023, 22:22 PM IST
केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने Congress पर बड़ा हमला किया है, उन्होंने जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने पवित्र शैव मठ का अपमान किया। आपको बता दें कि सेंगोल को नेहरू की छड़ी बताते हुए एक म्यूजियम में रखने के लिए दिया गया था।