Israel-Hamas War: `धर्म युद्ध` में बदल रहा है `हमास वॉर` ?
Oct 22, 2023, 21:42 PM IST
इजरायल का लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला और तेज होता जा रहा है. कल उसने सबसे ज्यादा लेबनान के 6 आतंकियों को मार गिराया. अब तक 19 को मार गिराने का दावा किया गया. तो वहीं ईरान लगातार मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील कर रहा है. उधर कल कायरा में मिडल ईस्ट के कई मुस्लिम देशों की बैठक हुई थी.