मुस्लिम देशों पर हमले... मुस्लिम सुरक्षा की बातें? Barack Hussein Obama
Jun 26, 2023, 23:38 PM IST
भारत (India) में मुसलमानों की सुरक्षा पर US के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के बयान सुर्खियों में हैं.ओबामा ने कहा था कि यदि मेरी पीएम मोदी से बातचीत होती तो मैं यही कहता कि भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे तो एक पॉइंट पर आकर भारत के टूटने की शुरुआत हो जाएगी.