अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब `अयोध्या धाम` से जाना जाएगा | CM Yogi | Modi
Dec 27, 2023, 18:57 PM IST
Ayodhya Railway Station Name Change: बड़ी खबर आ रही है, अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है. बता दें अब 'अयोध्या धाम' से स्टेशन जाना जाएगा. 2 दिन पहले निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी. वहीं खबर है 30 दिसंबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.