Ayodhya Ram Mandir: `पीएम मोदी के बाद अब हमें तप करना है` | Mohan Bhagwant Speech
Jan 22, 2024, 16:22 PM IST
Mohan Bhagwant Speech: अयोध्या में आज भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. पीएम मोदी ने विधि विधान से रामलला की पूजा की है. इसके बाद सीएम योगी और पीएम मोदी ने अतिथियों को संबोधित किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी अपना भाषण दिया है. उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो तपस्वी हैं. उनसे तीन दिन तप को कहा गया था, उन्होंने 11 दिन तप किया. वे तो तप करते हैं, अब हमें तप करना है.