Ayodhya Ram Mandir:`राम सिर्फ बीजेपी, RSS के हैं`?-फारुक अबदुल्ला
Jan 20, 2024, 08:19 AM IST
Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच सियासत लगातार हो रही है. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने इसे लेकर केंद्र पर हमला बोला है. फारुक अबदुल्ला ने कहा कि राम सिर्फ बीजेपी का या आरएसएस का है. वो कौन हैं न्योता देने वाले, राम का किसी ने ठेका नहीं लिया हुआ है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राम सिर्फ उस मंदिर में बसते हैं. राम हर जगह पर हैं. वो विश्व के राम हैं.वो एक तबके के राम नहीं हैं.