Ayodhya Ram Mandir Exclusive Report: मिथिला में `सिया-राम` का शुभ विवाह
Dec 17, 2023, 23:54 PM IST
Ayodhya Ram Mandir Exclusive Report: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। और जी न्यूज़ पर आप लगातार अयोध्या की ख़ास तैयारियों को देख रहे हैं. अयोध्या से लेकर जनकपुर तक राम-जानकी विवाह की धूम देखने को मिली। 10 लाख भक्त इस विवाह के गवाह बने.