Taal Thok Ke: राम मंदिर को लेकर कौन कर रहा है मर्यादा भंग?
Jan 09, 2024, 20:07 PM IST
Taal Thok Ke: अयोध्या में तैयारियां और तेज़ हो गई हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज फिर तैयारियां देखने पहुंचे। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री समेत 8 हज़ार ख़ास मेहमान अयोध्या में मौजूद होंगे। अयोध्या की सुरक्षा के लिये SSB भी तैनात हो गई है। लेकिन इन सबके बीच राम मंदिर के उद्घाटन पर राजनीति भी नहीं रुक रही है। आज ममता बनर्जी ने हमला किया। उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा को बीजेपी का सियासी ड्रामा बताया और कहा कि मैं जब तक ज़िंदा हूं, हिन्दू-मुसलमान में फर्क नहीं होने दूंगी। अधीर रंजन ने कहा कि मोदी और योगी राम मंदिर का सारा श्रेय लेने के चक्कर में हैं। हांलाकि कुछ पार्टी अब साइलेंट मोड में आ गई हैं। आज लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी यानी समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर होर्डिंग दिखा जिसपर लिखा था- 'आ रहे हैं हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम'। आज ही कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने भी एक सर्कुलर जारी किया। उसमें कहा कि 22 जनवरी को मंदिरों में ख़ास कार्यक्रम किये जाएं।