Ayodhya Ram Mandir: गर्भ गृह की सबसे नई तस्वीर EXCLUSIVE
Jan 18, 2024, 10:41 AM IST
Pran Pratishtha Update: राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा को आज स्थापित किया जाएगा। इस बीच राम मंदिर की सबसे नई तस्वीर सामने आ रही है. बता दें गर्भ गृह की सबसे नई तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में पूजा विधि करते पुजारी दिख रहे हैं. मंदिर के दरवाज़ों और स्तंभों की भी तस्वीरें हैं.