Ayodhya Ram Mandir Open: रामलला की दर्शन के लिए उमड़ा जल सैलाब
Jan 23, 2024, 13:11 PM IST
Top 9 News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज से आम रामभक्तों के लिए द्वार खुल गया है. रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा जल सैलाब. वहीं रात के 10:00 बजे तक रामभक्त रामलला की दर्शन कर सकेंगे और मंदिर में 3 बार रामलला की आरती होगी. वहीं मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर रामलला के दर्शन के लिए हजारों लोग इंतजार करते दिखे.