Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति देख मन मोहित हो जाएगा देखें
Jan 22, 2024, 20:35 PM IST
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. पूरे विधि-विधान के साथ भगवान के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसी बीच रामलला की मूर्ति की बेहद खास तस्वीरें सामने आई हैं. शृंगार युक्त मूर्ति में भगवान के पूरे स्वरूप को देखा जा सकता है. तस्वीर में रामलला हीरों से जड़ा मुकुट, मस्तक पर तिलक, कानों में कुंडल, चेहरे पर मधुर मुस्कान, कमल जैसे नेत्र, गले में रत्नजड़ित हार, वक्ष पर सुंदर आभूषण, हाथ में धनुष-बाण और रामलला माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में दिख रहे हैं.