Ayodhya Ram Mandir: राम काज में रमजान का जिक्र क्यों?
Jan 19, 2024, 22:02 PM IST
Ayodhya Ramlala New Murti: करीब पांच सदियों बाद 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला की धमक देखने के लिए सभी टकटकी लगाए हुए हैं. रामभक्तों को ZEE NEWS विशेष रूप से रामलला की उस मूर्ति के दर्शन करा रहा है. जिसे देख हर किसी का ह्रदय कोमल हो गया है. ठीक वैसे ही जैसे घर में किसी शिशु को देखकर मन गदगद हो जाता है. रामलला की दिव्य मूर्ति देख सभी रामवासियों को त्रेतायुग में लौट आने की अनुभूति भी हो रही है.