Ayodhya Ram Mandir: जोधपुर के घी से रामलला की आरती
Dec 06, 2023, 01:08 AM IST
प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में होने वाले हवन के लिए राजस्थान के जोधपुर से घी लाया जा जा रहा है। इसी घी से राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की पहली आरती भी होगी। करीब 600 किलो घी के साथ रथयात्रा जोधपुर से लखनऊ पहुंची है. राम धर्म गौशाला से जुड़े भक्त और सेवकों ने 28 नवंबर को जोधपुर से यात्रा की शुरुआत की। ये यात्रा 7 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगी उसके बाद घी राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। 2014 से ही ये घी तैयार किया जा रहा था। राम धर्म गौशाला के संचालक महर्षि संदीपनी ने 2003 में राम मंदिर के लिए घी ले जाने का संकल्प लिया था। अब मंदिर बन रहा है और महर्षि संदीपनी का संकल्प भी पूरा हो रहा है।