आज 24 लाख दीपक से सजी अयोध्या की `राम नगरी`
Nov 11, 2023, 09:23 AM IST
आज से दिवाली की धूम देशभर में है. वहीं रामनगरी अयोध्या में भी दिवाली की तैयारी जोरों पर है. बता दें हर बार की तरह आज भी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में 24 लाख दीपों से जगमगा उठेगी राम नगरी. इसके साथ ही इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीपक जला कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. बता दें अयोध्या दीपोत्सव के लिए सरयू के घाट को दीपकों से सजाया गया है.