Ayodhya Ram Temple Attack: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में हादसा, सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान को लगी गोली

रुचिका कपूर Mar 27, 2024, 10:32 AM IST

Ayodhya Ram Temple Attack: अयोध्या के श्री राम मंदिर परिसर में गोली चलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में 53 वर्षीय एक कमांडेंट राम प्रसाद को गोली लग गई. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल अवस्था में कमांडर को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो राम प्रसाद के सीने में गोली लगी थी और वो जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे. इसकी जानकारी तुंरत उच्च अधिकारियों को दी गई और उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर में भर्ती कराया गया. इसके बाद स्थिति के मद्देनजर उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए किया रेफर कर दिया गया. वो अमेठी के रहने वाले हैं और उनका परिवार लखनऊ में रहता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link