Diwali in Ayodhya: दिवाली से पहले सज कर तैयार अयोध्या, देखिए राम मंदिर की झलक
Nov 10, 2023, 01:04 AM IST
दीपोत्सव के लिए अयोथ्या तैयार है। दो दिन बाद रामनगरी एक नया रिकॉर्ड बनाएगी लेकिन उससे पहले अवधपुरी की सजावट सबको लुभा रही है। चौराहों से लेकर घाट तक अद्भुत तस्वीर दिख रही है। इस बार दीपोत्सव कुछ खास होने वाला है इसीलिए उत्साह भी ज्यादा है। रामलला की नगरी में हर ओर सिर्फ उम्मीद और उत्साह का उल्लास है। दीपोत्सव के लिए अयोध्या का कोना-कोना चमक रहा है