छोटी दिवाली पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, 24 लाख दीयों से जगमगाएगी `राम नगरी`
Nov 12, 2023, 07:38 AM IST
UP CM Yogi: छोटी दिवाली पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहे. 'दीपोत्सव-2023' के शुभ अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम के प्रतीक का तिलक और अभिषेक किया. इस मौके पर हजारों लोग भगवान राम की नगरी पहुंचे. छोटी दिवाली के खास मौके पर राम की नगरी 24 लाख दीयों से जगमगाएगी.