Baat Pate Ki: सांड के हमले से 11 लोग घायल...पर नहीं रुका Bull Festival
Jun 01, 2023, 21:12 PM IST
पेरू के वांकावेलिका इलाके में बुल फेस्टिवल चल रहा है. जिसको देखने के लिए लोग भारी तादाद में एकजुट हुए थे. सांड ने परेशान होकर लोगों पर हमला बोल दिया. सांड के हमले से 11 लोग घायल हो गए है. लेकिन, बावजूद इसके यह खेल नहीं रुका.