No-Confidence Motion: 2 घंटे 13 मिनट...Modi के भाषण के आगे चकनाचूर हुआ अविश्वास प्रस्ताव
Aug 10, 2023, 22:43 PM IST
PM Modi No Confidence Speech LIVE: 3 मई को हुई मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को बोलने के लिए विपक्ष द्वारा संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के हर सवाल पर चुन-चुन कर पलटवार किया.विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है. विपक्ष पर राजनीति हावी हो चुकी है. जनता ने पूरी ताकत से विपक्ष पर अविश्वास जताया. कट्टर भ्रष्ट साथी के कहने पर सदन में आया विपक्ष. 5 साल में भी विपक्ष तैयारी करके नहीं आया. फील्डिंग विपक्ष ने लगाई और चौके-छक्के सत्ता पक्ष की ओर से लगे.