Baat Pate Ki: 20 महीने का रियांश 5 बच्चों को नई जिंदगी दे गया
Jan 04, 2024, 23:54 PM IST
गुजरात के सूरत में 20 महीने के बच्चे की एक हादसे में मौत हो गई, लेकिन इस दुनिया से जाते-जाते ये मासूम पांच लोगों को नई ज़िंदगी देकर गया. - 20 महीने का रियांश यश गज्जर 28 दिसंबर को ग़लती से घर की पहली मंज़िल से नीचे गिर गया था. इस हादसे में उसके सिर में गहरी चोट आई और 1 जनवरी को सूरत के डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया.