Baat Pate Ki: पटना अग्निकांड हादसा या मर्डर?
सोनम Apr 26, 2024, 02:18 AM IST पटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक होटल में आग लग गई। आग लगने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग बुरी तरह झुलस गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कहा जा रहा है कि सिलेंडर फटने की वजह से होटल में आग लगी। जबकि होटल के मालिक का कहना है कि AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। लेकिन, सवाल ये है कि आग लगने की असल वजह क्या है? किसकी लापरवाही की वजह से 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी? क्या इसमें सिस्टम की लापरवाही है या फिर होटल मालिक की?