Baat Pate Ki : सांसद का मर्डर `जिहाद` कनेक्शन!
सोनम May 26, 2024, 23:18 PM IST कोलकाता से इस वक्त की बड़ी ख़बर आ रही है। बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दे कि कसाई से पूछताछ करने पर बड़ा खुलासा सामने आया है। हत्या के बाद कमरे में 3 दिन तक शव को रखा गया था। आरोपी कसाई ने बताया कि उसने हत्या के बाद एसिड से फ्लोर को साफ किया।