Baat Pate Ki: हाथरस का `गुनहगार`..कितने `अवतार`?
सोनम Jul 03, 2024, 21:32 PM IST UP Hathras Stampede Breaking News Update: हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ से 121 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि की तालाश में उसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है...लेकिन इस हादसे के बाद भोले बाबा से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.