Baat Pate Ki: जापान-पापुआ के बाद Australia में PM Modi का जय हिंदुस्तान !
May 22, 2023, 23:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी गए और आज पीएम ऑस्ट्रेलिया में है. पापुआ न्यू गिनी ने PM Modi अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ है.