Baat Pate Ki: ओवैसी बोले देश के पहले आतंकवादी का नाम गोडसे, हिंदू राष्ट्र पर कही ये बात!
Apr 08, 2023, 21:53 PM IST
AIMIM चीफ ओवैसी ने गोडसे पर विवादित बयान दिया है. ओवैसी ने हैदराबाद में रामनवमी जुलूस का जिक्र करते हुए कहा कि- हैदराबाद में जुलूस में गोडसे की फोटो लेकर आते हैं, जालिम लोग गोडसे की फोटों लेकर नाच रहे हैं, अगर लादेन, अल जवाहिरी की फोटो लगा लेती तो घर में घुस जाते है.