Baat Pate Ki: मोहर्रम पर चेतावनी, भड़के `भाईजान`!
सोनम Jul 16, 2024, 02:14 AM IST Muslims Reaction on Yogi Muharram Warning: ऐसा बहुत कम होता है, कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरमान सुनाएं और उस फरमान के खिलाफ आवाज़ उठे. भारत में मुसलमानों के सबसे पावरफुल संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक आला पदाधिकारी हैं कमाल फारूकी. उन्होंने कहा कि अगर मुहर्रम पर टारगेट करते हैं तो रामलीला से लेकर गुरुनानक के नाम पर होने वाली सारी धार्मिक यात्राएं बंद होनी चाहिए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चाहता है कि अगर मुहर्रम पर किसी तरह की पाबंदी लगाई गई तो कांवड़ यात्रा पर भी पाबंदी लगे.