Baat Pate Ki: अंजू गद्दर है ! Pakistan से पति को भेजा नया फरमान !
Aug 14, 2023, 00:06 AM IST
ANJU Husband Exclusive: अंजू के पूर्व पति Arvind का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू सामने आया है, अरविंद ने कहा कि दोनों मिलकर गेम खेल रहे हैं, दोनों झूठ पर झूठ बोल रहे हैं, उसे झूमने से फुर्सत मिलेगी तभी उसे बच्चों की सुध लेगी। आपको बता दें कि अंजू ने कहा था कि मैंने कोई धोखा नहीं दिया है, मैैं गद्दार नहीं हूं।, उन्होंने कहा कि बच्चे अंजू से मिलना नहीं चाहते है, बच्चे जानते हैं कि उनका मां क्या कर रही है।