Baat Pate Ki: माधवी लता को गले लगानी वाली ASI सस्पेंड
सोनम Apr 24, 2024, 03:06 AM IST हैदराबाद से BJP की उम्मीदवार माधवी लता सैदाबाद इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं लोकल थाना होने की वजह से ASI उमा देवी को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया। माधवी लता इलाके में लोगों से मिल रही थीं अपने लिए वोट मांग रही थीं. ड्यूटी पर तैनात ASI उमा देवी ने पहले तो माधवी लता से हाथ मिलाया और फिर उन्हें लगा लिया। बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता और महिला एएसआई उमा देवी के हाथ मिलाने और गले मिलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद उमा देवी को सस्पेंड कर दिया।