Baat Pate Ki: `डूब` मरा असम का दरिंदा!
सोनम Aug 24, 2024, 23:10 PM IST असम से आज सुबह एक खबर आई. जहां गैंगरेप का एक आरोपी की तलाब में डूबकर मौत हो गई. पुलिस की गिरफ्त से फरार होनी की फिराक में आरोपी एक तलाब में कूदा.. और फिर दो घंटे बाद तलाब से उसकी लाश निकली. लेकिन इस मौत पर जरा भी मातम नहीं पसरा है.. लोग इसे कुदरत का इंसाफ कह रहे हैं. आखिर क्यों.. एक मौत पर लोगों में इतना संतोष का भाव क्यों है.. देखिए ये रिपोर्ट..