Baat Pate Ki: अतीक और उसके बेटे की बढ़ी मुसीबत, व्यापारी अपहरण कांड में आरोप तय!
Apr 07, 2023, 21:36 PM IST
माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर को लखनऊ में CBI के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. बाप-बेटे की पेशी लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल अपहरण कांड मामले में हुई थी.CBI कोर्ट ने इस मामले में अतीक और उसके बेटे उमर पर आरोप तय कर दिए.