Baat Pate Ki: मंदिरों पर हमला CM `योगी` नहीं करेंगे बर्दाश्त ! होगा एनकाउंटर ?
Jun 01, 2023, 23:05 PM IST
बुलंदशहर में 4 मंदिरों में हमला कर कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान की मूर्तियों को तोड़ दिया था. जिसके बाद अब शासन और प्रशासन इस पूरे मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एक्शन मोड़ में आ गया हैं. बुलंदशहर के DM ने दोषियों पर NSA लगाने की बात भी कही है.