Baat Pate Ki: भूकंप ने मचाई ऐसी तबाही..भागने लगे लोग..आया दिल दहलाने वाले वीडियो!
Oct 04, 2023, 01:59 AM IST
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली, एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड में भूकंप के तेज़ झटके महसूस हुए हैं. नेपाल में था भूकंप का केन्द्र.. 6.2 थी भूकंप की तीव्रता. भूकंप के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें लोग अपने घरों से बाहर आ गए. नेपाल से भी भूकंप की एक वीडियो सामने आई है.