Baat Pate Ki: `सिस्टम` फेल जिन्दगी से खेल!
सोनम Jul 29, 2024, 21:54 PM IST Drishti IAS Coaching Center Sealed: क्यों सील हुआ विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर? दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई हुई है. विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था दृष्टि IAS का कोचिंग सेंटर. वर्धमान माल के पास एक नाला बना हुआ है.