Baat Pate Ki: Kargil Vijay Diwas से पहले Indian Army ने कारगिल में किया `शस्त्र` प्रदर्शन, पाक हैरान
Jul 16, 2023, 01:04 AM IST
Baat Pate Ki: भारतीय सेना ने कारगिल विजय दिवस से पहले कारगिल में एक बड़ी शस्त्र प्रदर्शनी लगाई. इस दौरान बोफोर्स होवित्जर से लेकर भारत में बनी धनुष तोप को प्रदर्शनी में शामिल किया. 26 जुलाई को भारतीय सेना समेत भारतीय जनता कारगिल विजय दिवस मनाती है. ये प्रदर्शनी ऐसे समय लगाई जब पीएम मोदी UAE के दौरे पर थे. पीएम मोदी ने अपने UAE के दौरे के दौरान UAE के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.