Baat Pate Ki: कर्नाटक में Congress से `मुसलमानों` ने मांगे `मलाईदार` मंत्रालय
May 15, 2023, 22:08 PM IST
कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस के सामने मुस्लिम समुदाय ने 5 मंत्रालय की मांग कर दी है. सुन्नी उलेमा बोर्ड ने उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री समेत 5 अहम पदों को मुसलमानों को देने की मांग की है. जिसके बाद कांग्रेस के कुछ विधायकों और JDS ने इस मांग का समर्थन भी किया है.