Baat Pate Ki: बड़ा खुलासा ! बीड़ी पीने की वजह से Seema की Sachin ने पिटाई कर दी !
Jul 25, 2023, 21:24 PM IST
सचिम मीणा के साथ रहने वाली सीमा हैदर पर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. सचिन के पूर्व मकान मालिक ने बताया कि सीमा और सचिन के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी. दोनों के बीच झगड़े का कारण बीड़ी है. सीमा हैदर बीड़ी पीती है, जिसको लेकर सचिन उसको मना करता था.