Anju Pakistan News: सीमा हैदर से भी तेज निकली पाकिस्तान गई अंजू..पति ने किया EXPOSE!
Jul 28, 2023, 00:03 AM IST
Anju in Pakistan: अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने आगे कहा कि अब अंजू को भारत आने का कोई अधिकार नहीं है. अगर वो भारत आती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. अंजू ने जो भी काम किया वो गलत है और इस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को सजा देनी चाहिए. गौरतलब है कि अंजू की शादी पहले भी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं.