Nuh-Mewat Violence News: नूंह के मास्टरमाइंड का पता चल गया, सामने आया VIDEO!
Aug 03, 2023, 23:28 PM IST
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 31 जुलाई को हुई हिंसा के नए सबूत सामने आ रहे हैं। नूंह में मंदिर पर हुए हमले का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। लोगों का कहना है कि पहाड़ियों पर छिपे उपद्रवी कई घंटे तक मंदिर के बाहर लोगों को निशाना बनाकर गोलियां बरसाते रहे। जान बचाने के लिए लोग गाड़ियों के पीछे छिपे रहे। यहां तक कि पुलिसवालों ने भी गाड़ियों के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। करीब 4 घंटे बाद पुलिस की टीम पहुंची और AK47 राइफ़ल से जवाबी फ़ायरिंग की, तब जाकर उपद्रवी वहां से भाग निकले।