Baat Pate Ki : ऑस्ट्रेलियाई पीएम की स्पीच में नहीं था BOSS! एस जयशंकर ने सुनाया किस्सा
May 25, 2023, 23:56 PM IST
जयशंकर ने बताया कि उन्होंने मुझे कहा कि ये मेरे अंदर की भावना थी और मुझे प्रकट करने का अंदर से दवाब था। तो जब किसी देश खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के प्रधानमंत्री जब द बॉस कहते हैं और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं आपको गुरुजी के स्तर पर मानता हूं।