Baat Pate Ki: लॉकर में कैश रखने वालों के लिए बड़ी खबर
Sat, 19 Oct 2024-2:40 am,
नोएडा के सेक्टर 51 स्थित सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकर में रखे 5 लाख रुपयों को दीमक चट कर गई। लॉकर होल्डर ने जब पैसे निकालने के लिए लॉकर खोला, तो पाया कि 2 लाख रुपये पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। बाकी तीन लाख रुपये भी इस स्थिति में नहीं थे कि बाजार में इस्तेमाल किए जा सकें। ये घटना लॉकर में कैश रखने वालों के लिए चेतावनी है