Baat Pate Ki: मणिपुर हिंसा में चीन की `साइबर साजिश` ! भारतीय सेना देगी `जवाब`
May 30, 2023, 23:51 PM IST
मणिपुर में पिछले कुछ समय से हिंसा भड़क रही है. दो जातियों के आरक्षण के मुद्दे पर मणिपुर में हिंसा हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह इस समय मणिपुर के दौरे पर है. मणिपुर में हिंसा के पीछे चीन की साजिश का भी खुलासा होता दिख रहा है.