Baat Pate Ki: जेल में इमरान...जलने वाला है पाकिस्तान !
सोनम Sep 29, 2024, 23:42 PM IST पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ UN में जाकर कश्मीर का रोना रो रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के अंदर के हालात उनसे नहीं संभल रहे। रावलपिंडी में इमरान समर्थक सड़क पर उतर आए. और पाकिस्तान के अंदर ही आज़ादी के नारे लग रहे हैं...रावलपिंडी में PTI समर्थनक इमरान ख़ान की रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर और शहबाज शरीफ के खिलाप नारेबाजी की