Baat Pate Ki: CM योगी की कसम हुई पूरी, यूपी से मिट गए दोनों कलंक !
Apr 18, 2023, 22:30 PM IST
अतीक-अशरफ हत्याकांड पर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बिना नाम लिये कहा, अब किसी को किसी भी जिले के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. अब ये डर मिट चुका है. जो लोग यूपी के लिये संकट थे, अब यूपी उनके लिये संकट बन गया है.