Baat Pate Ki: Bajrang Dal पर फिर छिड़ा विवाद, Digvijay Singh ने दे दिया विवादित बयान। BJP । MP News
Jun 09, 2023, 01:18 AM IST
Baat Pate Ki: बजरंग दल पर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. Congress नेता Digvijay Singh ने एक बार फिर Bajrang Dal पर फिर से विवादित बयान दे दिया है. Digvijay Singh ने कहा कि Bajrang Dal के लोग अफीम-गांजे की तस्करी करते हैं, Bajrang Dal के लोग ISIS के लिए जासूसी करते हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा पहलवार किया.