Baat Pate Ki: प्यार की खातिर या सीमा का सीक्रेट मिशन ?
Jul 17, 2023, 22:00 PM IST
सीमा गुलाम हैदर की लव स्टोरी बीते कई दिनों से दुनिया भर में सुर्खियों में है। इश्क और आशिक के लिए पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान पहुंचने की सीमा की कहानी किसी को हज़म नहीं हो रही है। कभी उसके बात करने के तरीके पर सवाल उठते हैं तो कभी उसके मोबाइल ज्ञान पर। कभी उसके पासपोर्ट और मोबाइल पर सस्पेंस गहराता तो कभी उसके अवैध तरीके से भारत में घुसने पर। हर कोई सवाल कर रहा है कि क्या सीमा पाकिस्तानी जासूस है? या फिर मोहब्बत की मारी एक नारी?