Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने क्यों कहा खेल अभी बाकी है?
Jan 28, 2024, 23:12 PM IST
Baat Pate Ki: Nitish Kumar Oath Ceremony - बिहार में आख़िरकार हुआ वहीं जिसकी पटकथा कुछ दिन पहले ही लिखी जा चुकी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बने. लेकिन इस बार उनके साथी बदल गए RJD की जगह BJP और जीतनराम मांझी की पार्टी उनके साथ आ गई. नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के बाद बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वालों में बीजेपी के तीसरे विधायक डॉ प्रेम कुमार भी शामिल रहे. तो वहीं JDU की ओर से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र सिंह यादव और श्रवण कुमार मंत्री बनाए गए साथ ही HAM पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.