Baat Pate Ki: हिमाचल प्रदेश में High Alert...केदारनाथ में आसमान से बरसी मौत!
Aug 04, 2023, 23:53 PM IST
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आसमान से बरसी आफ़त ने तबाही मचा दी। भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाक पुलिस के पास हुई लैंडस्लाइड की चपेट में आने से तीन दुकानें तबाह हो गईं। दिन में आई तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगा कि बीती रात वहां कितनी भारी तबाई हुई थी। पहाड़ से गिरा मलबा वहां सड़क पर हर तरफ फैला नज़र आया जिससे केदारनाथ यात्रा को भी रोकना पड़ा।